आजकल लगभग हर एक क्षेत्र में एआई का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। संगीत की दुनिया भी इससे अछूती नहीं रही है। हम इंटरनेट पर आए दिन देख रहे हैं कि पुराने गायक और गायिका समेत किसी भी मशहूर हस्तियों की आवाज को नए-पुराने गीतों में इस्तेमाल करके गाने बनाए जा रहे है, जो काफी वायरल भी हो रहे हैं। संगीत से जुड़े कई कलाकार म्यूजिक में एआई के इस्तेमाल पर अपनी राय साझा कर चुके हैं। एआर रहमान, रोचक कोहली, शिल्पा राव और पलक मुच्छल ऐसे ही कलाकारों में शामिल हैं। आइए जानते हैं कि उनका एआई पर क्या कुछ कहना है।
एआर रहमान
एआर रहमान एआई के जरिए ‘लाल सलाम’ फिल्म में दो दिवंगत गायकों बंबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज का इस्तेमाल कर चुके हैं। ‘द गोट लाइफ’ के म्यूजिक लॉन्च के दौरान उन्होंने एआई पर अपने विचार साझा किए थे। उन्होंने कहा था कि एआई को इस्तेमाल करने का बेहतर तरीका लोगों को नौकरी से निकालना नहीं है, बल्कि उनकी जिंदगी को बढ़िया बनाने और उसमें सुधार करने के लिए किया जा सकता है। रहमान ने कहा था कि एआई को एक ऐसे टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है।
पलक मुच्छल
‘कौन तुझे’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘धोखाधड़ी’, ‘मेरी आशिकी’ और ‘हुआ है आज पहली बार’ समेत कई गानों में अपनी आवाज देने वाली पलक मुच्छल का मानना है कि तकनीक एक बेहतरीन टूल की तरह होती है। उन्हें लगता है कि अगर एआई को सही ढंग से इस्तेमाल ना किया जाए तो यह फायदे से ज्यादा नुकसानदायक हैं। एक बातचीत में उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि एआई के जरिए कई तरह के साइबर अपराध हो रहे हैं। तकनीक के संदर्भ में बात करते हुए पलक ने कहा था कि आप किसी गाने में मेरी आवाज या खुद की भी आवाज ले सकते हैं, लेकिन मैंने गाने में जो वास्तविक भाव दिए थे, उसे कैसे ला पाओगे? उन्होंने कहा था कि इंसानों के प्रर्दशन को बदला नहीं जा सकता है।